Haldwani – GMFX GLOBAL LIMITED के मालिक को जेल..

हल्द्वानी में चल रहे बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED निवेश घोटाले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने कंपनी के मालिक बिमल रावत को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोप है कि अभियुक्त ने 25–30 महीनों में निवेश राशि दोगुनी करने और हर माह 8% रिटर्न का झांसा देकर हजारों लोगों की मेहनत की कमाई हड़प ली।
10 लाख निवेश, 8.10 लाख की ठगी
मामले की शुरुआत 18 जनवरी 2026 को हुई, जब बड़ी मुखानी निवासी पार्थ परासर ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, नवंबर–दिसंबर 2024 में दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये निवेश कराए गए।
इसके एवज में मासिक ब्याज देने का वादा किया गया, लेकिन अभियुक्त ने केवल 1.90 लाख रुपये मूलधन और उतनी ही राशि ब्याज लौटाई।
शेष ₹8,10,000 की रकम वापस नहीं की गई, जिससे धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ।
FIR दर्ज, SSP के निर्देश पर कार्रवाई
मामले में FIR संख्या 20/26 धारा 316(5), 318, 3(5) BNS एवं
उत्तराखंड जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर
दिनांक 19 जनवरी 2026 को अभियुक्त को तलब कर गिरफ्तार किया गया और
माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
8000 निवेशक, 39 करोड़ का नेटवर्क
यह बड़ा फ़्रॉड कुमाऊं आयुक्त की जनसुनवाई के दौरान सामने आया था।
मौके पर जांच के दौरान पता चला कि कंपनी ने करीब 8000 लोगों से लगभग 39 करोड़ रुपये जमा कराए।
कंपनी के खातों में रकम लगभग ना के बराबर पाई गई, जबकि अधिकांश पैसा जमीन खरीद में लगा दिया गया।
घोटाले की गंभीरता को देखते हुए कुमाऊं आयुक्त ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच और निवेशकों का पैसा लौटाने के निर्देश दिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
बिमल रावत उम्र 38 वर्ष
निवासी: गोकुल धाम सोसाइटी, मुखानी, नैनीताल
मूल निवासी: ग्राम रघुली, थाना पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल
SSP नैनीताल ने आमजन से अपील की है कि
“असामान्य रिटर्न और शॉर्टकट कमाई के लालच में किसी भी अप्रमाणित योजना में निवेश न करें।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश, समय पर वेतन की मांग..
Haldwani – GMFX GLOBAL LIMITED के मालिक को जेल..
ध्यान दें – कल 12 घंटे बंद रहेगा हल्द्वानी–रुद्रपुर मार्ग_ रूट डायवर्ट..
हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी_युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा..Video
किसान आत्महत्या केस : SSP समेत पांच पुलिस अधिकारियों को नोटिस..