Independence Day पर उत्तराखंड के इन अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक .. समस्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को यह खास पदक..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। यह पदक किसी भी पुलिस अधिकारी को राष्ट्र के लिए उसकी सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इससे पहले उन्हें स्वतंत्रता दिवस 2016 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2013 और 2018 में उत्कृष्ट जांच के लिए सीबीआई दिवस पुरस्कार, 2019 में दक्षिण सूडान में शांति स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र पुलिस पदक, 08 प्रशंसा पत्र, 60 प्रशस्ति प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं, उत्तराखंड पुलिस के छह कर्मियों को भी पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें एक राष्ट्रपति पुलिस पदक है। सम्मान स्वाधीनता दिवस के दिन 15 अगस्त को दिया जाएगा।

उत्तराखंड में इन पुलिस कार्मिकों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
भारत के राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक
1-गिरिजा शंकर पांडे पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद नैनीताल
सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”(05)
1.कमल सिंह पवार पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड
2.विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल
3.विजेंद्र दत्त डोभाल,अपर पुलिस अधीक्षक,जनपद टिहरी गढ़वाल
4.शुक्रलाल,दल नायक,31 वीं वाहिनी पीएसी ,रुद्रपुर
5.पूरन चंद्र पंत,उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी

समस्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को जयंती पदक
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ यानी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति की ओर से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को स्मरणोत्सव मनाने के लिए समस्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को 75वीं स्वतंत्रता जयंती पदक (Anniversary of Independence Medal) प्रदान किया गया है। यह पदक पुलिस बलों के समस्त कार्मिकों को प्राप्त होगा।

इस पावन अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के प्रत्येक रैंक के समस्त कार्मिकों को प्राप्त होने वाले पदक के लिए GKM NEWS की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page