नैनीताल में पुलिस व्यवस्था से भरे सीजन में भी होटल फुल नहीं,पर्यटक और पर्यटन व्यापारी मायूस…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के पिछले दिनों ट्रैफिक कंट्रोल संबंधी निर्देश के बाद पुलिस ने अपने वाहन से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत सख्ती कर दी है। इससे अब भरे सीजन के बावजूद कई होटल पूरी तरह से भरे नहीं हैं, यानी वहां कमरे उपलब्ध हैं। पुलिस के अनुसार वो नियमों को ध्यान में रखते हुए ही सब कदम उठा रहे हैं।


नैनीताल में उच्च न्यायालय ने 8 जून को एक सुओ मोटो पी.आई.एल.में निर्देश देते हुए न्यायालय में मौजूद नैनीताल की सी.ओ.विभा दीक्षित से मॉल रोड व अन्य आसपास के क्षेत्रों को जाम मुक्त करने को कहा था। पुलिस ने कालाढूंगी रोड में नारायण नगर, हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास और भावली में मस्जिद तिराहे पर उन पर्यटकों की गाड़ियां को रोक दिया जिनके होटल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : गहरी खाई में गिरा पिकअप_दो लोगों की मौत..

रोकी गई गाड़ियों की संख्या अत्यधिक हो गई जिसके बाद पर्यटकों की एक छोटी संख्या ही अपनी गाडियां बाई पास पार्किंग में छोड़कर शटल सेवा से नैनीताल के लिए निकली। ऐसे में, भरे सीजन के बावजूद होटल खाली रह गए और व्यवसाइयों में नाराजगी भर गई। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि उनके होटल सीजन में भी खाली पड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिलकर वीरोध जताने का मन बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पॉकेट मार गैंग का भंडाफोड़,टारगेट बनाकर काटते थे जेब...


बता दें कि पर्यटक स्थलों में ग्रीष्मकालीन सीजन के दौरान देशभर से पर्यटक आते हैं। ये पर्यटक यहां के व्यापारियों को अच्छा धन देकर जाते हैं जिससे इन लोगों का परिवार और खर्चे सालभर तक इन्हें व्यापन करने में मदद करते हैं। नैनीताल की सी.ओ.सिटी विभा दीक्षित ने पुलिस व्यवस्था पर उठे सवालों को सिरे से नकार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन होटलों में पार्किंग है उनके गेस्टों की गाड़ियों को सभी मार्गों से आने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा_भाजपा नेता की मौत..

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *