हल्द्वानी – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन की प्रकिया से निर्वाचन समाप्ति के दौरान विभिन्न असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न किये जाने की सम्भावनाओं को देखते हुए तथा शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त विधान सभाओं में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा निर्वाचन कार्य को सफल संचालन हेतु जनपद में निषेधात्मक की घोषणा की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि द0प्र0सं0 की धारा-144 के अन्तर्गत निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए समस्त जनपद के सीमान्तर्गत निषेधात्मक आज्ञा (धारा 144 सी०आर०पी०सी०) की उद्घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल/व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जनसभा/ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग नहीं करेगा और न ही जलूस निकालेगा साथ ही कोई भी राजनैतिक दल/व्यक्ति वर्ग व्यक्ति समुदाय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वक्तव्य नहीं देगा, न ही लगायेगा और न ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुॅचाने वाले किसी भी प्रकार के छपे पम्पलेट पोस्टर अथवा वॉल राइटिंग में प्रदर्शित नहीं करेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, धार दार हथियार, विस्फोटक सामग्री लाठी, डन्डा, भाला, बर्छा तेजाब, सोडा बोतल आदि लेकर सार्वजनिक स्थल पर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध/अपंग व्यक्ति, सहारे के लिए लाठी का प्रयोग करने वाले एंव धार्मिक चिन्हों के अन्तर्गत आने वाले कृपाण आदि पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।
कोई भी राजनैतिक दल/व्यक्ति किसी भी माध्यम (यथा इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट मीडिया, व्हाट्सप, आदि) से अफवाहें नहीं फैलाएगा और न ही लोक परिशान्ति को भंग करेगा। कोई भी राजनैतिक दल/व्यक्ति किसी भी रूप में धार्मिक स्थल से राजनैतिक भाषण/पोस्टर/संगीत आदि का प्रयोग नहीं करेगा।
उन्हांने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल/व्यक्ति भिन्न जातियों धार्मिक या भाषायी समुदायों में मतभेद पैदा नहीं करेगा और न ही एक दूसरे के जलूस और सभाओं में बाधाएं पहुंचाएगा। कोई भी राजनैतिक बल/व्यक्ति राजनैतिक दल किसी सार्वजनिक सम्पत्ति का विरूपण नहीं करेगा तथा निजी सम्पत्ति पर भी बैनर, पोस्टर, वॉल पेन्टिंग आदि सम्बन्धित भू-स्वामी की अनुमति के बिना नहीं लगायेगा/लिखेगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल मतदान की तिथि 19 अप्रैल, 2024 को मतदान केन्द्र से 200 मी० की दूरी के अन्तर्गत अपने अभिकर्ताओं को नहीं रखेगा, न ही वोटर को ले जाने के लिए किसी प्रकार के वाहनों का प्रयोग करेगा। दिव्यांग व्यक्ति पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता एव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का प्रत्येक राजनैतिक/अधिकारी/व्यक्ति को कड़ाई से अनुपालन करना होगा।
यह आदेश 04 जून, 2024 तक समस्त जनपद नैनीताल की सीमा के अन्तर्गत प्रभावी रहेगा तथा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।चौहान ने कहा कि आदेश का उल्लघंन करना भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। उपरोक्त प्रतिबन्धों में किसी प्रकार की शिथिलीकरण लिखित अनुरोध पर किया जा सकेगा। परन्तु इसके लिए यह आवश्यक होगा कि 24 घंटे पूर्व लिखित प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने ली महत्वपूर्ण बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने जिला नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली । बैठक लेते हुए उन्होंने नोडल विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग, फर्नीचर, मत पत्र, वेबकास्टिंग समेत सभी नोडल अधिकारियो को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नोडल अपने कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे जिससे व्यवस्था में कोई कमी न रहे।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन राज्य निर्वाचन आयोग को जाने वाली रिपोर्ट को सुबह 08 बजे तक हर हाल में नोडल कंट्रोल रूम को देने को कहा। एमबीपीजी कालेज में एक मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश नोडल वेलफेयर को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि चुनाव का पूर्ण तरह बहिष्कार करने वाले गांव के साथ बैठक कर मतदान के लिए जागरुक करने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए। उन्होंने उडनदस्ता दल(एफएसटी), वीडियो चौकसी दल(वीएसटी), वीडियो अवलोकन दल(वीवीटी) और स्टैटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी) की टीम को अवैध धन, शराब/ मादक पदार्थ की तस्करी और सवेंदनशील इलाकों में लगातार गश्त और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
संवेदनशील खबरों पर नोडल अधिकारी रखें नजर
बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया,समाचार पत्रों, पोर्टल में प्रकाशित चुनाव से संबंधित खबरों पर संबंधित विभाग /नोडल अधिकारियों को नजर रखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील खबरों की जानकारी या पुष्टि के लिए नोडल अधिकारी, संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जा सकती है। जिससे किसी प्रकार की भ्रामक खबरें मीडिया में प्रसारित न हों । इसके बाद उन्होंने एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, शिकायत पंजीकरण, दूरभाष केंद्र, ई वी एम ट्रेनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात उन्होने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही ई वी एम और वी वी पेट का प्रशिक्षण ले रहे जोनल, पीठासीन अधिकारियों से भी जानकारी ली। नोडल प्रशिक्षण ने बताया कि सोमवार को 680 अधिकारियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 340 अधिकारियों पहले सैद्धांतिक और 340 अधिकारियों को ईवीएम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, नोडल अधिकारी कार्मिक अशोक पांडेय, आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी, विशाल मिश्रा, समेत समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]