लालकुआं : पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण..अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश..

ख़बर शेयर करें

लालकुआ नैनीताल पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली के मालखाने, हवालात ,स्टोर रूम व दस्तावेजों आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों से हाथियार संबंधित जैसे खोलना बांद व उन्हें चलाने की जानकारी ली वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों को हथियारों की साफ साफाई रखने के निर्देश दिये।

यहां आज पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाली का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मालखाने में रखे हथियारों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे अभिलेखों को भी चेक किया इसके बाद शास्त्रगार, मालखाना ,बैरिक, मेस, हवालात कंप्यूटर कक्ष के साथ ही कंप्यूटर उपकरण आदि का निरीक्षण किया तथा कोतवाली के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एंव शस्त्र आदि भौतिक सत्यापन किया गया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस आधिकारियों व कर्मचारियों से अस्लाह कारतूस कि जानकारी लेकर उनकी हैडलिंग करवाई गई इसके अलावा उन्होंने मेस में साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने आज अर्धवार्षिक निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि जिसमें कोतवाली में मौजूद बरसों पुरानी बिल्डिंग जो कि जर्जर हालत में हैं जिसके निर्माण हेतु पत्राचार कर पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश पुलिस अधिकारी को दे दिया है।

इस मौके पर कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी आजेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी, बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह,उपनिरीक्षक नीरज सिंघल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page