ज़िलाधिकारी ने नव-वर्ष पर लोगो को दिया तोहफ़ा.धीमी गति से हो रहे विकास कार्यो को तेज़ी से पूरा कराया जाएगा,रोज़गार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनताल 02.JANUARY 2021 GKM NEWS ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण धीमी गति से हो रहे विकास कार्यों को इस वर्ष तेजी के साथ पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार परक योजनाओं सहित अन्य केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर काम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही स्कूली शिक्षा को लेकर इस वर्ष भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। सरकारी स्कूलों के प्रति बच्चों के लगाव को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के इनिशिएटिव लिए जाएंगे क्लास रूम से लेकर शिक्षा के स्तर तक व्यापक कार्य किए जाएंगे, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में खासी परेशानी आई थी लेकिन इस वर्ष बेहद तेज गति से कार्य होंगे।

ज़िलाधिकारी का कहना है कि जो काम रुके हुए थे या धीमी गति से चल रहे थे..चाहे सामाजिक कार्य या दूसरे सबको ट्रक पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार उनपर विशेष फोकस दिया जायगा.. ज़िलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा में हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा वंचित न रहे..सरकारी स्कूल में रूचि बदने के लिए जो कार्य पिछले साल किये गए उन कार्यो को इस साल भी प्रोमोट किया जायगा.. इसके साथ ही स्कूलो में बच्चो के लिए पानी शोचालय और MDM किचन की सुविधाओ को भी बढावा दिया जायगा.. इसके साथ ही बच्चो के लिए खेल कूद की सामग्री और आउट-डोर खेलो के लिए भी इस साल बढ़चढ़ के मेंटेन किया जायगा ..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page