हलद्वानी:बारिश और बर्फ़बारी न होने के कारण,वक्त से पहले ही सूखने लगी गौला नदी समेत ज़िले की कई नादिया..हो सकती है पानी की किल्लत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 27.JANUARY 2021 GKM NEWS जनवरी माह समाप्ति की ओर है लेकिन अभी तक उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में ना ही बरसात हुई और ना ही बर्फबारी, जिसके चलते हल्द्वानी की गौला नदी समेत जिले की अन्य नदियों का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है, आने वाले ग्रीष्मकालीन सीजन में पानी की किल्लत से हल्द्वानी शहर को जूझना पड़ सकता है, अगर हल्द्वानी शहर की बात की जाए, जहां शहर की आबादी को प्रतिदिन 32 एमएलडी पानी की जरूरत होती है, जिसको जल संस्थान गौला नदी और ट्यूबवैलों से पेयजल आपूर्ति करता है,

वहीं गौला नदी के घटते जलस्तर पर जिला प्रशासन भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बर्फबारी और बारिश देखने को नहीं मिली है लेकिन अभी बर्फबारी और बरसात का सीजन खत्म नहीं हुआ है यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द बर्फबारी और बारिश होगी, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ेगा,

नैनीताल शहर और हल्द्वानी शहर के पेयजल के लिए प्रशासन उपाय करने में जुटा हुआ है। हल्द्वानी शहर आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा है ऐसे में पानी के ट्यूबवैल ठीक किये जाएंगे और अधिक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था भी की जाएगी। बाइट- सविन बंसल, जिलाधिकारी नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page