2020 की तरह क्या 2021 की स्थिति और भी भयानक होने वाली है..जानिए क्या बोले ज्योतिष..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 31.DECEMBER 2020 GKM NEWS सावधान रहिए 2020 के गुजर जाने के बाद 2021 की स्थिति और भी भयानक होने वाली है। देश को अभी और भयानक परिस्थितियों से गुजरना है।कोरोना का नया अवतार, ज्योतिषी की भविष्यवाणी दोनों की भयानक डरावने वाली है। ज्योतिष बोल रहे हैं। 2020 के मुकाबले 2021 भयानक रहने वाला है।दुनिया में प्रलय की तैयारी ।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की मार लगभग पूरे साल देश ने झेलीं है। और देश की जनता बस जैसे-तैसे 2020 के गुजरने का इंतजार कर रही थी। और गुजरते साल में कोरोना कि वैक्सिंग के भी कई देशों ने दावे किए थे। और लोगों में उन दावों कहीं ना कहीं उम्मीद भी जगी हुई है। कि 2021 तक वैक्सीन आ जाने से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को राहत मिलेगी ताकि परिस्थितियां ठीक हो जाए, और जीवन यापन पहले की तरह सामान्य हो जाए।लेकिन कोरोना का नया अवतार और भी भयानक रूप में देखने को मिल रहा है।कोरोना का नया अवतार और ज्योतिषी भविष्यवाणी दोनोंं ही डरावनी है।

ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर भरोसा करें तो 2020 से भयानक 2021 की परिस्थितियां रहने वाली हैं। अभी वैश्विक महामारी का अंत नहीं होने वाला है और लोगों के जीवन में अभी नई नई परेशानी आने की संभावना है। पंडित अरुण कुमार त्रिवेदी की भविष्यवाणी पर भरोसा करेंं तो दुनिया अभी प्रलय की स्थिति से होने वाले ख़तरे गुजर रही है।

तो वही कोरोना का नया भयानक अवतार और ज्योतिषी की भविष्यवाणी के बाद कांग्रेस प्रदेश सचिव अलका पाल ईश्वर से प्रार्थना की 2020 की पुनरावृत्ति 2021 में ना हो। साथ ही अलका पाल ने सरकार से 2020 में हुए नुकसान 2021 में भरपाई करने के लिए धरातल पर योजनाओं की मांग की। किसानों युवाओं और व्यापारियों को नुकसान की भरपाई ना हो सके और आर्थिक मदद भी मिल सके.

बाइट :- पंडित अरुण कुमार त्रिवेदी……ज्योतिषी

बाइट :- अलका पाल……प्रदेश सचिव कांग्रेस

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page