रामनगर : हाथी की अचानक मौत..खड़े कर रही सवाल..क्यों हो रहे हैं बेज़ुबान जानवरों के साथ ऐसे हादसे.ज़िम्मेदार कौन ? वन विभाग में मचा हड़कंप..

ख़बर शेयर करें

रामनगर नैनीताल 31.JANUARY 2021 GKM NEWS रामनगर के गौजानी में करंट लगने से टस्कर हाथी की मौत हो गई है। कॉर्बेट की बिजरानी रेन्ज की सीमा से करीब 50 मीटर दूर हाथी का शव मिला है। हाथी की मौत खेत मे लगे बिजली के तार को सूंड से खींचने के चलते हुई है। यहां किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से बल्ब लगाया हुआ था। यह हाथी शनिवार को देर शाम चोरपानी में दिखायी दिया था। जिसे वनकर्मी और ग्रामीण जंगल मे खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे।


उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में एक बगीचे में हुई हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि यह घटना रामनगर के ग्राम गोजानी क्षेत्र की है। हाथी की उम्र लगभग 40 साल के आसपास बताई जा रही है और शनिवार की रात को यह हाथी चोरपानी में बिजरानी क्षेत्र के जंगल से निकलकर आया वहां ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर वहां से भगा दिया था जिसके बाद यह हाथी गुजानी इलाके में कैलाश तिवारी के बगीचे में जा घुसा।

जैसे ही हाथी बगीचे में आया तो बगीचे में चौकीदार झोपड़ी बनाकर बाहर तार डालकर बल्ब जलाया हुआ था साथ ही आम के इस बगीचे में गेहूं बोये हुए थे जिसमें पानी लगा हुआ था हाथी बगीचे में घुसा तो उसने अपनी सूट से बल्ब लगे तार को जैसे ही तोड़ा तो नीचे तार टूट कर पानी में जा गिरा और पानी में करंट दौड़ पड़ा जिससे हाथी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान हाथी की चीख सुन ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

बाइट- राजकुमार (रेंजर, बिजरानी रेन्ज, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page