लालकुआं में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही दे रही हादसों को न्योता”मौन प्रशासन”

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आजकल ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं शहर में दिन हो या रात हजारों ट्रक आवागमन करते हैं जिनमें से अधिकांश ट्रक ओवरलोड होते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन व आरटीओ विभाग उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इससे सरकार को राजस्व का नुक़सान तो हो ही रहा बल्कि इसके साथ सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है इस वजह से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।


बता दें कि किच्छा क्षेत्र में अवैध खनन जोर शोर से हो रहा है जहां से सैकड़ों टन मिट्टी व रेत ट्रको में भरकर लालकुआं कोतवाली के समाने से होते हुए जाते हैं इसके अलावा लालकुआं के विभिन्न स्टोन क्रेशरों से भी ट्रको में ओवरलोडिंग निकासी बेरोकटोक जारी है वहीं इन वाहनों पर खानापूर्ति के लिए विभागीय अधिकािरयों की तैनाती की गई है फिर भी ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  सिंथिया स्कूल के बच्चों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में रचा नया इतिहास

सूत्रों के अनुसार ओवरलोड का सारा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है वही इन ओवरलोड से हर रोज हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तमाम खामियों के साथ ओवरलोड वाहन भी इन हादसों में लगातार इजाफा कर रहे हैं नेशनल व स्टेट हाइवे से लेकर अन्य सड़कों पर भी ओवरलोडिंग वाहनों की भरमार है जो हर समय हादसे को न्योता दे रहे हैं वहीं सम्बंधित विभाग इन पर पुरी तरह अंकुश नहीं लगा पा रहा है जिसे लोगों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में घुमंतू गुलदार_इतने करीब से नहीं देखी होगी ऐसी चहलकदमी..Video

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने की कारवाई की मांग

बाक्स इधर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं प्रवक्ता इमरान खान ने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर चालक बेखोफ होकर ओवरलोड वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के दौड़ा रहे हैं तथा नोइंट्री वाले क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से भारी व ओवरलोड वाहन चल रहे हैं उन्होंने कहा यातायात नियमों का सड़कों पर खुलेआम उल्लंघन हो रहा है उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तो दूर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहनों को रोक तक नहीं पा रहा है उन्होंने कहा कि इन वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी पुलिस, परिवहन, खनन,और वाणिज्यकर विभाग की है लेकिन इन विभागों की लापरवाही के चलते दिन रात मिट्टी व रेत के भरे ट्रक और ट्रालों समेत अन्य ओवरलोड वाहन बेखोफ गुजरते हैं उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों से लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कारवाई नहीं कि गई तो उत्तराखंड बेरोजगार संगठन आन्दोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *