नन्दा देवी महोत्सव: बलि के लिए लाया गया बकरा हुआ चोरी, धार्मिक और आर्थिक संकट में विभाग
उत्तराखंड के नैनीताल में माँ नन्दा देवी महोत्सव शुरू होते ही एक मजेदार वाक्या सामने आया है। यहां, बलि के लिए माँ के सामने पूजा के लिए लाया गया एक बकरा गायब हो गया। बकरे के मालिक अब उसे जगह जगह खोज रहे हैं।
नैनीताल में रविवार सवेरे ब्रह्म मुहर्त में माँ नन्दा सुनंदा के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही महोत्सव शुरू हो गया है। उच्च न्यायालय के आदेशों के पालन और भक्तों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने बकरे को चढ़ाने से पहले मंदिर में पूजा के लिए ले जाने की उचित व्यवस्था की है।
मल्लीताल में विद्युत विभाग और जल संस्थान के कर्मचारी, आस्था और भक्ति के चलते 5 बकरे लाए थे। इनमें से विद्युत विभाग के 4 बकरे मंदिर में पूजा के लिए ले जाए गए। बलि के लिए लाए गए पांचवे बकरे को जल संस्थान के लोग सवेरे 7 बजे कार्यालय के सामने एक गली में बांधकर आसपास चले गए। इस बीच भवाली के चौरसा गांव से दस हजार रुपये कीमत से खरीदकर लाया गया ये तगड़ा बकरा गायब हो गया।
बकरे के गायब होने के बाद धार्मिक और आर्थिक संकट खड़ा हो गया। विभागीय कर्मचारी चारों तरफ चप्पे चप्पे में बकरे की तलाश में जुट गए। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एक नशेड़ी के बकरा खोलकर ले जाने की जानकारी मिली, जिसे तलाशा जा रहा है। बकरा चोर, जल संस्थान कर्मचारियों के बकरे को चोरकर मंदिर ले गया जहां उसे नियमानुसार लाइन में लगकर पंजीकरण कराना पड़ा और उसका वीडियो भी बन गया।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]