नैनीताल/हल्द्वानी – लगातार बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें_जनजीवन प्रभावित,कई सड़कें बन्द..


हल्द्वानी और उसके आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटों में हल्द्वानी में रिकॉर्ड 162 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे शहर के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी हालात मुश्किल हैं।
प्रशासन सतर्क, सभी विभाग अलर्ट पर
अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार वर्षा के चलते जिले के सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां भी सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं, वहां गठित टीमें त्वरित रूप से पहुंचकर मार्गों को खोलने का कार्य कर रही हैं। बावजूद इसके,एक राज्य मार्ग समेत कुल 12 सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके हैं, जिन्हें खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है।
तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को अंधेरे और संचार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य में जुटी हैं, ताकि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल की जा सके।
अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में स्थानीय निवासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
प्रशासन की अपील – सुरक्षित रहें, सतर्क रहें
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नदियों, नालों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आसपास जाने से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
स्थिति की ताज़ा जानकारी के लिए प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और मौसम विभाग की चेतावनियों पर नज़र बनाए रखें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com