नैनीताल : यहां इस हालत में मिला बाघ के शावक का शव

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद में कोसी रेंज रामनगर वन विभाग के अंतर्गत चांदनी बीट के परिवार लॉक में वन विभाग के कर्मचारियों को नियमित गश्त के दौरान कल यानी 15-02-2023 को लगभग दोपहर 01:54 पर एक मादा बाघ शावक का शव मिला जिस का निरीक्षण उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर द्वारा मौके पर किया गया। प्रथम दृष्टया जांच के कारणों में शावक की मृत्यु नेचुरल तरीकों से होना प्रतीत पाया गया जिसके पश्चात शव का पंचनामा बनाकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत 2 चिकित्सकों राजपत्रित अधिकारियों संग सेवी संस्थाओं व प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

शव विच्छेदन के उपरान्त शव को मौके पर जला दिया गया, शव का विसरा परीक्षण हेतु इज्जतनगर बरेली व स्किन की जांच हेतु चंद्रबनी देहरादून भेजा जा रहा है। जिसमें एन.टी.सी.ए.की गाइड लाइन के अनुसार निम्न अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।


1.श्री कुन्दन कुमार प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर

  1. श्रीमती पूनम कैंथोला उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर
  2. डा. दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्साअधिकारी कार्बेट
  3. डॉ. राजीव कुमार पशुचिकित्सा रामनगर
  4. श्री ए. जी. अंसारी सदस्य टाइगर कंजर्वेशन
  5. सदस्य कार्बेट फाउंडेशन ढिकुली
  6. वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे, 8.वन दरोगा भुवन सती ,
  7. वन दरोगा दिनेश जोशी , 10. बीट अधिकारी सुषमा आदि रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page