नैनीताल : स्कार्पियो ने मारी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष को टक्कर,पहुंचे अस्पताल , ये है मामला

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट एक ब्रेक फेल स्कार्पियो की चपेट में आने से बाल बाल बचे। अध्यक्ष और उनके साथ खड़े पंडित जी को चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


नैनीताल में तल्लीताल के रैमसे अस्पताल के मोड़ पर होटल एवम रैस्टोरेंट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट और मोहन पाण्डे खड़े थे। अचानक, रैमसे अस्पताल की तरफ से एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए दीवार पर जा टकराई। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय शिक्षक की सफेद स्कार्पियो गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी, जिसे स्टार्ट करने के लिए छात्र नेता रह चुके एक युवक को बुलाया गया। युवक ने गाड़ी को तीखी ढलान में स्टार्ट करना चाहा, लेकिन हाइड्रॉलिक सिस्टम होने के कारण गाड़ी न्यूट्रल होकर तेज रफ्तार में नीचे की तरफ भागने लगी। गाड़ी के ब्रेक भी फेल हो गए जिससे युवक घबरा गया। युवक ने पहले तो सड़क में मौजूद लोगों और गाड़ियों को बचाया और फिर गाड़ी को एक दीवार पर दे मारा। इस बीच गाड़ी एन.एच.आर.ए.के अध्यक्ष दिग्विजय और मोहन पाण्डे से टकरा गई।

अस्पताल में खुद और मोहन पाण्डे का इलाज करा रहे दिग्विजय ने बताया की वो स्कार्पियो की टक्कर से कार के बोनट में उछल गए और फिर सड़क पर गिर गए। उन्हें एक पल के लिए लगा कि सब खत्म हो गया है। उन्होंने बोनट से गिरकर तेजी से पलटी खाई जिस कारण वो बाल बाल बच गए। दिग्विजय तत्काल ही मोहन पाण्डे के साथ स्थनीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक इलाज शुरू कराया। इधर सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page