नैनीताल : ज़िले की सीमा बैरियर पर पुलिस की सख्ती ..बिना कोविड रिपोर्ट ज़िले में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध ..

ख़बर शेयर करें


नैनीताल : वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 07 जुलाई 2021 को जनपद नैनीताल की सीमाओ से लगे विभिन्न बैरियर(एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेल बाबा बैरियर टीपीनगर हल्द्वानी, थाना लालकुआं बैरियर, पीरुमदारा बेरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली के माध्यम से जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 579 वाहनों मे सवार 1680 व्यक्तियों की चेकिंग की गई.

जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटी पीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले कुल 350 व्यक्तियों के 117 वाहनों को जनपद की सीमाओं से वापस भेजा गया तथा

जनपद की सीमाओं में कुल 462 वाहनों सहित 1330 यात्रियों पर्यटकों को प्रवेश दिया गया है।

नैनीताल पुलिस द्वारा अपील भी की गई है जनपद नैनीताल में पर्यटक स्थलों पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों से यह अनुरोध किया गया है कि नैनीताल जिले में आने से पहले स्वयं कोविड-19 से संबंधित जरूरी टेस्ट अवश्य कराएं और यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग के दौरान दिखाकर अपनी यात्रा को सुखद बनाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page