नगर निकाय चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस तैयार_फोर्स की ब्रीफिंग..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – नगर निकाय चुनाव 2025 की शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से तैयार है। चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु खालसा इंटर कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में, डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक और प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी (नोडल अधिकारी निर्वाचन) द्वारा सुरक्षा कर्मियों को चुनावी दिशा-निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मी आदर्श आचार संहिता का पालन करें, और चुनाव के दौरान कोई भी अव्यवस्था नहीं हो।

ब्रीफिंग में मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

▪️सभी सुरक्षाकर्मी निर्वाचन पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर जाएंगे।

▪️ मतदान दिवस पर संपूर्ण मतदान परिसरों के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 बी0एन0एस0एस0 लागू रहेगी।

▪️ मतदान स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखें, मतदाताओं को लुभाने वाले किसी प्रकार के कृत्य होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई अमल में लाएं।

▪️ मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर/लाउड स्पीकर नहीं लगेंगे।

▪️ मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित रहेगा।
मतदान स्थल पर बस्ता/ बूथ लगाने हेतु पीठासीन की अनुमति आवश्यक है।

▪️ सुरक्षा कर्मी पोलिंग एजेंट के साथ किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल न हों।

▪️ सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करें। अनुशासन का पालन करते हुए सूझबूझ व शालीनता के साथ ड्यूटी करेंगे।

▪️ ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। निर्वाचन ड्यूटी में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन न करें।

▪️ मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी को भी प्रवेश न करने दें।

▪️ मतदान स्थलों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा मतदान प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

▪️ मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर तत्काल जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस/प्रशासन के प्राधिकारियों को सूचित करेंगे।

▪️सभी सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण निर्वाचन की शुभकामनाएं देकर निर्वाचन ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।

उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान राजकुमार बिष्ट निरीक्षक पुलिस दूरसंचार जनपद नैनीताल द्वारा भी निकाय चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

👉 नगर निकाय निर्वाचन 2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु निम्नलिखित पुलिस बल तैनात किया गया है:–

▪️राजपत्रित अधिकारी–09
▪️उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक–147
▪️हेड कांस्टेबल–154
▪️कांस्टेबल–674
▪️होमगार्ड–540
▪️पी0आर0डी–180
▪️रिजर्व–114
कुल–1833

साथ ही तीन कंपनी डेढ़ सेक्शन पीएसी/आईआरबी भी तैनात की गईं हैं।

ब्रीफिंग के दौरान प्रमोद शाह सीओ नैनीताल, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री सुमित पांडे सीओ भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, डी0आर0वर्मा सीओ समेत पुलिस के अन्य राजपत्रित अधिकारी, समेत निर्वाचन ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page