नैनीताल : श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में ‘भगतु माया’ नाटक का मंचन

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में रविवार को श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में ‘भगतु माया’ नाटक का मंचन हुआ जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।


दादा, दादी, नाना, नानी से सुनी दंतकथा पर आधारित इस नाटक में सामंत वादी शक्ति का सामना खेतिहर किसान की एकता और समझधारी का परिचय देकर दर्शाया गया है। ये नाटक प्रयोगात्मक होते हुए भी जागर शैली को समायोजित किये हुए है। नाटक में काल्पनिक पात्र माया के माध्यम से कहानी को उसके अंजाम तक ले जाया गया है।

कुमाऊनी नाटक ‘भगतु माया’ दर्शकों को खूब पसंद आया। निदेशक मदन मेहरा ने बताया हाल ही में रामनगर में बसंत उत्सव के दौरान ‘भगतु माया’ नाटक को प्रथम पुरस्कार मिला। बताया कि आज रामसेवक सभा के प्रांगण में इस कुमाऊनी नाटक का मंचन किया गया और दर्शकों को यह नाटक बहुत पसंद आया। कहा कि ये नाटक दंत कथाओं पर आधारित है।

इसे जागर शैली में प्रयोगात्मक स्तर पर आयोजित किया गया। नाटक का लेखक और कलाकार मदन मेहरा के साथ उमेश कांडपाल ने किया। नाटक में संगीत निर्देशन नवीन बेगाना का रहा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page