Nainital – रोशनी से जगमगाई सरोवर नगरी,देखिये दीपावली का यह नज़ारा

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही दीपावली की रात के वक्त खूबसूरत नजारे के लिए भी जाना जाता है। यहां घरों, होटलों और कार्यालयों में लगी बिजली की मालाएं इसे जगमगा देती हैं।


विश्वभर से लाखों पर्यटक हर वर्ष नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थल घूमने आते हैं। पर्यटक, आदि कैलाश, ॐ पर्वत, भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, बिनसर, मुनस्यारी, बागेश्वर, जागेश्वर और कैंचीं मंदिर समेत अन्य जगहों तक पहुंचकर आनंद उठाते है। इसमें नैनीताल पहुंचे पर्यटक रात के वक्त ऊंची पहाड़ीयों में वाहन से पहुंचकर खूबसूरत नजरों को देखते हैं। नैनीताल के स्नो व्यू, टिफिन टॉप, नैनीपीक, टांकी बेंड, पुलिस लाइन, राजभवन रोड, जू आदि से नैनीझील में लाइट का रिफ्लेक्शन दिखता है। इसके साथ ही चारों तरफ जगमगाता शहर अलग ही खूबसूरती लगता है। नैनीताल दिपावली के दौरान की सजी धजी दुलहन कि तरह नजर आता है।

शुभ दीपावली – GKM न्यूज़ की ओर से आप सभी को सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page