नैनीताल : हसीन वादियों में दो साल बाद गूंजी पुलिस बैंड की सुरमई धुन.. देखें Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में कोविड काल के दो वर्ष बाद एक बार फिर पर्यटकों को पुलिस बैंड की मधुर धुन सुनने को मिलने लगी है । बैंड की धुन पर पर्यटक झूमने को मजबूर हो गए ।


नैनीताल के मल्लीताल में झील के किनारे ब्रिटिशकालीन बैंड स्टैंड बना हुआ है । यहां सदियों से पुलिस और आर्मी के बैंड बजते आ रहे हैं । नैनीताल की हसीन शाम को और हसीन बनाने के लिए पुलिस विभाग ने शाम छह बजे से आठ बजे तक पुलिस और पी.ए.सी.बैंड की व्यवस्था की है । अपनी आकर्षक वर्दी में पहुंचे बैंड मास्टर और बैंड कर्मी राष्ट्रवादी गानों की धुनों को बजाकर माहौल को उत्साहवर्धक बना देते हैं । बैंड स्टैंड के भीतर बज रहे सुरमई संगीत को सुनने के लिए पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लग जाता है ।


अस्सी के दशक में इसी जगह पर राम सिंह बैंड की आवाज सुनने के लिए देशभर से पर्यटक यहां पहुंचते थे । उस समय लोग अपनी फरमाइश के गाने बजाने के लिए आवेदन किया करते थे और अपना नंबर आने का इंतजार किया करते थे । बैंड मास्टर त्रिलोक सिंह ने बताया कि यहां गाने बजाने में अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्हें सुनने वाले बहुत हैं । त्रिलोक ने कहा कि उन्होंने कुमाउँनी और उत्तराखंडी गाने बजाने की प्राथमिकता रखी है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page