नैनीताल : पहाड़ पर दूल्हे ने पीएम के मन की बात सुनने के लिए किया यह काम,रोकी बारात

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के भवाली में एक दूल्हे ने रास्ते में बारात रोककर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और फिर बारात को आगे बढ़ाया। इस दौरान सभी बारातियों ने जमीन पर बैठकर पी.एम.को सुना।


नैनीताल जिले में भवाली के दुगई स्टेट के रहने वाले रमेश भट्ट की आज बारात जानी थी। रमेश की बारात रानीबाग के निकट खैरौला गांव के लिए निकली थी। भवाली नगर पालिका में विद्युत व्यवस्था का काम देखने वाले रमेश की जब बारात निकली तो रास्ते में बारात को नगर पालिका सभागार में रोक लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड 10th-12th के नतीजे जारी,हाईस्कूल में प्रियांशी-इंटर में पीयूष ने किया टॉप..ऐसे करें चेक

पालिका सभागार में बारातियों ने टी.वी.में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। सूट बूट में आए सभी बाराती बड़ी शिद्दत से जमीन पर दरी बिछाकर बैठ गए। हैरानी की बात ये है कि बरसाती मौसम और तीन किलोमीटर के दुर्गम पैदल पहाड़ी मार्ग की कठिनाइयों के बावजूद रमेश ने पहले पी.एम.के महत्वकांक्षी ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को सुनना जरूरी समझा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल समेत धधक रहे कुमाऊं के जंगल,बड़ा नुकसान_देखें आंकड़े,वायुसेना का हेलीकॉप्टर और 576 कर्मचारी मोर्चे पर…Video

भावली के नगर पालिका चैयरमैन संजय वर्मा ने बताया कि रमेश के पिता भी पालिका में कार्यरत थे। कहा कि रमेश ने अपनी बारात के दिन पड़ रहे मन की बात कार्यक्रम के लिए पहले से सोचकर सभागार में व्यवस्थाएं की थी। संजय ने बताया कि उन्होंने भी बिना किसी राजनैतिक दल की संलिप्तता के इस जन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने कर्मचारियों से परिवार समेत इसे देखने को कहा था।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत : हजरत शाह कालू सैय्यदबाबा का 50 वां उर्स मुबारक 29 मई से होगा शुरू..

संजय ने ये भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यक्ति के लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी और सभी ने जमीन पर बैठकर कार्यक्रम देखा। आज रमेश समेत सभी बारातियों ने भावली नगर पालिका के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *