नैनीताल : भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर 7 लोगों की बचाई जान..Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र ओखलकांडा से एक बेहद दुःखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जिसमें 6 लोगों की मौत और कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े स्तर पर मदद और राहत-बचाव कार्य जारी किया।


नैनीताल जिला की भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक में एक टैक्सी बोलेरो जीप संख्या यू.के.04 टी.ए.4243 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खचाखच भरे वाहन के अंधेरे में गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बच्चों समेत 13 लोग सवार थे।

इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनकी खोजबीन चल रही है।बताया जा रहा है कि पटलोट मोटर मार्ग पर हुई इस घटना में मैक्स टैक्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी।

पुलिस, जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू कार्य शुरू कर दिया । टैक्सी जीप हल्द्वानी से सवारियां लेकर पुडपुडी जा रही थी, जब ये अनियंत्रित होकर खन्स्यु के पास खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। इस बेहद मुश्किल ऑपरेशन में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में घायल अवस्था में फंसे सात लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई।

अपडेट

मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर खन्स्यु पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से किया घायलों का सकुशल रेस्क्यू

UK 04TA4243 मैक्स खन्स्यू से पतलोट् जाते समय झड़गाँव के पास लगभग 18:15 बजे अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी। सूचना पर तत्काल खन्स्यु पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से सभी लोगो का रेस्क्यू किया गया वाहन मे सवार 06 लोगों की मृत्यु हो गयी।


मृतकों के नाम-

1 उमेश परगाई उम्र42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट

2 महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट

3 पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट

4 कविता उम्र 13 वर्ष
निवासी भद्रकोट

5 भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष
निवासी पुटपुंडी खन्स्यू

6 ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष
निवासी पुटपुंडी
मृतकों के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है

    07 लोग घायल हुए हैं।
    सभी घायलो को 108 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया।

    घायलों के नाम-

    1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई
    2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई
    3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई
    4- कमला देवी 50 वर्ष
    5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त
    6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद
    7- ललित मोहन 40 वर्ष
    वाहन में बच्चों सहित 13 लोग सवार थे।

    वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

    लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

    👉 Join our WhatsApp Group

    👉 Subscribe our YouTube Channel

    👉 Like our Facebook Page