देश में सड़क हादसे थमने का नाम ही ले रहे है। मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 14 लोग घायल हुए है, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर है। एक डंपर ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिसकी वजह से भीषण हादसा हुआ है।
आपको बता दे कि मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। जहां पर बीती रात एक बड़ा बदसा हो गया। डंपर ट्रक से टकराने के बाद एक बस में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर हुई जब उल्टी दिशा से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा गया। इसके बाद बस पलट गई और इसमें आग लग गई।
बुधवार की रात गुना से आरोन जा रही बस को सामने से आ रहे डंपर ने घूम घाटी पर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। बस आग की लपटों से घिर गई और धू-धूकर जलने लगी। यात्री बचाव के लिए मदद की गुहार लगाने लगे, तो कुछ यात्रियों ने खिड़की से बाहर निकाल कर जान बचाने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी और कोई भी बचाव के लिए आगे नहीं आ सका। यात्री अपनी जान बचाने का प्रयास करते रहे। हादसे में 13 यात्री जिंदा जल गए, वहीं 15 बुरी तरह झुलस गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव कार्य चलाया, लेकिन तब तक कई लोग अपनी जान त्याग चुके थे। बस में 30 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात सामने आ रही है।
सीएम ने जताया दुख
इस बड़े हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]