उत्तराखंड : सूर्या रोशनी लिमिटेड में ब्लास्ट, एक की मौत, कई श्रमिक घायल


उत्तराखंड : सूर्या रोशनी लिमिटेड में बड़ा हादसा हो गया है जिसमें कई मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में आज अचानक जोरदार धमाका होने से पूरी फैक्ट्री परिसर समेत आसपास का इलाका दहल उठा जहां बताया यह जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई है तो वही दर्जन से अधिक श्रमिक घायल बने हुए है।
आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में आज दोपहर लगभग 12 बजे एक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया जिसकी चपेट में आए हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गया और देखते ही देखते फैक्ट्री में चीख पुकार मच उठी जहां आनन फानन फैक्ट्री स्टाफ ने फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल फैक्ट्री को सील कर दिया जिसके बाद घायलों को काशीपुर के आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया है जहां लगभग एक दर्जन घायलों में एक घायल की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है तो वही अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक जनक बताई जा रही है।
इस दौरान कुछ घायल श्रमिकों से बातचीत की तो उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि जब वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे तो तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद वह फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में होश आया।
वही अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अशोक गहलोत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती श्रमिकों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है लेकिन एक श्रमिक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com