देहरादून के जाखन गांव में भू-धसांव की चपेट में आये कई मकान, ज़मीदोज़ ..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की देहरादून के विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र के ग्राम जाखन में बुधवार को भारी भू धंसाव हो गया। इसके चलते भूस्खलन की चपेट में आकर कई मकान गिर गए। वहीं, सरकारी स्कूल भी खतरे की जद में आ गया है। गनीमत रही कि भूस्खलन से पहले ही लोग घरों से बाहर निकल गए थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

बुधवार दोपहर गांव में अचानक हुए भूस्खलन से गांव में हड़कंप मच गया। भूस्खलन होता देख बिना देरी किए घरों से बाहर आ गए। कुछ ही देर में देखते ही देखते घर जमींदोज हो गए। लगातार हो रहे भूस्खलन से पूरे गांव पर संकट मंडरा रहा है। 

बताते चलें बुधवार को विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है जहां जाखन गाँव सहित आसपास का बड़ा इलाका भू धंसाव के कारण तेजी से नीचे की ओर धस रहा है।

दोपहर के वक़्त जाखन गाँव में एक-एक कर कुछ मकानों में हलचल हुई जिससे लोग घबरा गये इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते एक मकान की दीवार गिर गयी दूसरे मकान के पिलर गिर गये और देखते ही देखते कुछ मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गये घटना से गाँव में चीख पुकार मच गयी आनन फानन में लोग औरतों बच्चों और अपने पालतू मवेशीयों के साथ अपना सब कुछ पीछे छोड़ कर तुरंत ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागे ग्रामीणों ने अपने वाहन बाइक कार इत्यादि भी गाँव में ही छोड़ दिये। देखते ही देखते गाँव के अधिकांश मकान भू धंसाव से क्षतिग्रस्त हो गये गाँव की ज़मीन में बड़ी दरारे देखी जा रही है।

उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद आपदा का कहर जारी है। इसी बीच देहरादून के लांघा क्षेत्रांतर्गत जागन गांव में भू-घंसाव की बड़ी खबर सामने आ रही है। भू-धंसाव की चपेट में आकर कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।


घटनाक्रम के मुताबिक आज 16 अगस्त को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5- 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है। हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।


SDRF टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। SDRF टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।
SDRF टीम में ASI सुरेश तोमर , आरक्षी विक्रम सिंह , अमीचंद , संदीप सिंह , सुभाष ,आरक्षी चालक विकेश आदि मौजूद हैं।

इससे पहले गाँव के उपरी हिस्से में भू धंसाव से बड़ा लैंड स्लाइड देखने को मिला था जिसके चलते ग्रामीण पहले से ही सचेत हो गये थे बहरहाल डर के मारे कोई गाँव के नजदीक नहीं जा रहा है। इससे पहले गाँव के उपरी हिस्से में दो दिन पहले लांघा मटोगी मुख्य मोटर मार्ग पर भू धंसाव के कारण दरारें आने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था संभवतः तभी से धीरे-धीरे भू धंसाव ने गाँव को अपनी चपेट में ले लिया। जाखन गाँव मद्रसू ग्राम पंचायत का मजरा बताया जा रहा है जहां लगभग 15 परिवार निवासरत हैं।

मौके पर आसपास के गाँवों के लोग जाखन गाँव के लोगों की मदद करने पहुँचे हैं। ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है मौके पर राहत बचाव के लिये SDRF और कोतवाली पुलिस विकासनगर की टीम पहुँच चुकी है जिला प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गयी है। बताते चलें पिछले दिनों पूरे बिन्हार क्षेत्र में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था मुख्य मार्गों सहित ग्रामीण मार्ग तब ही से बंद हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page