प्रदेश के 11 ज़िलों में आज हो सकती है बारिश..

ख़बर शेयर करें

देहरादून 21.09.2020 GKM NEWS आज हो सकती प्रदेश में बारिश. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के 11 ज़िलों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है.. लेकिन भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है.रविवार को भी प्रदेश में बादल छाये हुए थे.. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूप निकली और गर्मी ने लोगो का जीना मुहल कर दिया..

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


उधर राजधानी देहरादून में तेज़ धूप के चलते दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. उधर मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में ज़िलों में मौसम शुष्क बताया है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं सोमवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली रही.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page