 
                
जनपद नैनीताल के रामनगर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने बड़ी कार्यवाही की है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामनगर में स्तिथ एलआईयू के कार्यालय में छापामारी कर सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को विजिलेंस ने हिरासत में लिया है।
खबर लिखे जाने तक – सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक कार्यालय में बंद कमरे में सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी से पूछताछ हो रही है ।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा एक्शन जारी है इसी क्रम में आज विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए एलआईयू में तैनात दरोगा सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की गई थी दो दिनों पूर्व हुई शिकायत को जांच करने पर सही पाया गया और आज रिश्वत लेते हुए दरोगा सौरव राठी और हेड कांस्टेबल गुरु प्रीत सिंह जो कि दोनों ही LIU में तैनात है। रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
यह दोनों लोग पासपोर्ट रिन्यूअल के नाम पर ₹2500 रिश्वत मांग रहे थे आज ट्रैप टीम द्वारा जाल बिछाकर ₹2000 रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया की शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम के समक्ष दरोगा सौरभ राठी ने पैसे देने के लिए गुरप्रीत की ओर इशारा किया था और पीड़ित ने हेड कांस्टेबल गुरप्रीत को पैसे दिए थे लिहाजा दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
अपडेट –
विजिलेंस ने कोतवाली रामनगर परिसर रामनगर में स्थित अभिसूचना इकाई के कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी को 2,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक आज 20 जुलाई को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभिसूचना इकाई, रामनगर जनपद नैनीताल में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी, निवासी म०नं०-04, छठी मंजिल आस्थान कालोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर जनपद नैनीताल एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर चन्द निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर हॉल निवासी टेढ़ा रोड रामनगर जिला नैनीताल को शिकायतकर्ता से 2,000 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मेरा पासपोर्ट बनाने के लिये सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी उपरोक्त द्वारा मुझसे 2,500/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
19 जुलाई को पुनः उपनिरीक्षक से मिलने पर उनके द्वारा शिकायतकर्ता से 2000 रूपये रिश्वत देने को कहा गया है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।
शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना
पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर
ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज 20 को अभिसूचना इकाई रामनगर के उपनिरीक्षक सौरभ राठी एवं मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के आवासों की खाना तलाशी की जा रही है व पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




 उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षा की नई उड़ान..
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षा की नई उड़ान..                                 सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी उत्तराखंड सरकार, 18 हजार शिक्षकों पर असर पड़ा है..
सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी उत्तराखंड सरकार, 18 हजार शिक्षकों पर असर पड़ा है..                                 बारामूला में शहीद हुए सूरज सिंह नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई,शोक की लहर..
बारामूला में शहीद हुए सूरज सिंह नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई,शोक की लहर..                                 आरएसएस के शताब्दी समारोह पर उत्सव,शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन..
आरएसएस के शताब्दी समारोह पर उत्सव,शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन..                                 अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखण्ड का गौरव : IPS लोकेश्वर सिंह का UN-संबद्ध संगठन में चयन..
अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखण्ड का गौरव : IPS लोकेश्वर सिंह का UN-संबद्ध संगठन में चयन..