कालाढूंगी से कांग्रेस के महेश ने किया नामांकन.. बोले जमीनी कार्यकर्ता दूर करेंगे भगत जी की गलतफहमी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 :- कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने किया नामांकन – कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कालाढूंगी तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान महेश शर्मा ने कहा व इस बार भारी बहुमतों से विजय हासिल करेंगे उन्होंने कहा उनके द्वारा क्षेत्र में हर छोटे बड़े काम किए है इसलिए क्षेत्र की जनता उनके साथ है ओर व इस बार भारी बहुमतों से विजय होंगे।
वही इस दौरान उन्होंने कहा कुछ लोग चुनाव के समय जनता के बीच आकर चुनाव लड़कर चुनाव जीतने की आशा रखते है मगर जनता सब जानती है, एक तरफ जीत दर्ज करेंगे। महेश शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की आज तक कालाढूंगी विधानसभा में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ कालाढूंगी तहसील आज भी एक एसडीएम को तरस रही है उन्होंने कहा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए थे भाजपा विधायक उस पर अपने नाम का पत्थर लगाने का काम कर रहे हैं ।
इसके साथ ही महेश शर्मा अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार बंशीधर भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि अबकी बार उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी उनका मुकाबला इस बार जमीनी कार्यकर्ता से है और जनता कांग्रेस को बंपर वोटों से जिताएगी, उन्होंने कहा हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाएं हाईकमान तक पहुंची और उनके ऊपर भरोसा जताया गया है उस भरोसे पर वह बिल्कुल खरे उतरेंगे, उन्होंने आगे कहा जनता को अब तक भाजपा के लोग गुमराह करते आए हैं लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।
बाईट – महेश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]