पांच साल पहले देश को दिया था 251 रुपए में स्मार्ट फोन का झांसा..अब कर गया करोड़ों का काजू-किशमिश घोटाला..कई लोग कर चुके हैं इसके कारण आत्महत्या..
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा ) उत्तर प्रदेश 13.january 2021 shabab shahzad khan पांच साल पहले 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का झांसा देने वाले मोहित गोयल को उसके साथी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बार उस पर मेवे और मसालों के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से दो लग्जरी कारें और अन्य सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि मेवे और मसालों की थोक बिक्री करने वाले रोहित मोहन ने 24 दिसंबर को थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेक्टर-62 में कुछ लोगों ने ‘दुबई ड्राई फूड्स हब’ के नाम से कंपनी खोलकर 40 फीसदी रकम देकर उससे लाखो रुपये कीमत के मेवे और मसाले खरीदे तथा उसे 40 प्रतिशत रकम नकद और 60 प्रतिशत चेक के माध्यम से दी। यह चेक आगे की तारीख के थे जो बाद में बाउंस हो गए। इस संबंध में पूछताछ के लिए जब वह कंपनी में गया तो वहां पर कोई नहीं मिला और खुलासा हुआ कि इस तरह से उन्होंने और भी लोगों से ठगी की थी।
जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उनके द्वारा देशभर में हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी इसी प्रकार से की गई है। सोमवार को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहित गोयल निवासी सेक्टर-50 तथा ओमप्रकाश जांगिड़ निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक 40 लोगों से मेवे एवं मसाले खरीदने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की है। दावा : 14 लोग नामजद, 70 पीड़ित सामने आए- एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में 14 लोग नामजद हैं और अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही प्रकरण में सुमित यादव को भी पूर्व में गिरफ्तार किया गया था और वह भी इसी कंपनी से जुड़ा हुआ है।देर शाम तक 70 ऐसे लोग पुलिस के सामने आ चुके हैं, जिनसे उनके द्वार ठगी की गई थी और इनकी संख्या अभी और बढ़ने का दावा किया जा रहा है।
दिक्कत : कानूनी दांव-पेंच में है माहिर-
पुलिस का दावा है कि मोहित कानूनी दांव-पेंच में माहिर है। वह ठगी के दौरान उससे आने वाले पैसे में से एक हिस्सा कानूनी कार्रवाई कि लिए अलग रखता है और वह कानूनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ता है। सोमवार को भी कोर्ट में उसकी पेशी होने से पहले ही बड़ी लीगल टीम उसका पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पहुंच गई थी, जिसका पता चलने पर ठगी के शिकार हुए अनेक लोग भी कोर्ट में पहुंचे थे, लेकिन देर शाम उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खेल : अंजान लोगों को बनाते थे
एमडी और प्रेसिडेंट- एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मोहित गोयल ने पूरे देश में एक हजार से अधिक लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है। उसके द्वारा ठगी के लिए जो भी कंपनी खोली जाती है, उसका एमडी, प्रेसिडेंट और प्रोपराइटर ऐसे अंजान व्यक्तियों को बनाया जाता है जिनका वास्तव में कंपनी से कोई लेना-देना नहीं होता। वह उन्हें प्रति माह सैलरी पर रखता है और उनका प्रयोग डमी के रूप में करता है, जबकि वास्तव में सारा काम पर्दे के पीछे से वह स्वयं ही करता है।
खुलासा : थानों में दर्ज कराए गलत मुकदमे–
इसके खिलाफ जो भी मुकदमा दर्ज कराता है यह उसके खिलाफ ही गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराता है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस तरह के मुकदमे सूरजपुर थाने और मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में भी दर्ज करा चुका है। अपनी ही कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ भी यह ठगी करने के बाद दूसरे स्थानों पर मुकदमा दर्ज करा चुका है। लोगों को फंसाने के लिए यह उन्हें हनीट्रैप का शिकार भी बनाता है, जिसका खुलासा 2018 में हो चुका है। जिसमें इसने राजस्थान के पांच व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे करोड़ों वसूले थे। इसी दौरान दिल्ली में 25 लाख की वसूली करते हुए गिरफ्तार हुआ था। पत्नी की कंपनी में लगाता पैसा पुलिस का दावा है कि मोहित ने धोखाधड़ी कर जो पैसा कमाया है, उसका एक बड़ा हिस्सा उसने अपनी पत्नी धारणा के नाम से बनी ऐप कंपनी में लगा रखा है। इस कंपनी का मालिक वह स्वयं और उसकी पत्नी है।
251 में मोबाइल फोन लॉन्च कर सुर्खियों में आया-
शामली के रहने वाले मोहित गोयल के सपने शुरू से ही बड़े थे। मोहित ने सेक्टर-63 में रिंगिंग बेल नामक कंपनी खोली थी।उसने फरवरी-2016 में फ्रीडम-251 के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया था और दावा किया था कि वह 251 रुपये में लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देगा। इस फोन की जबर्दस्त बुकिंग हुई थी। सात करोड़ से अधिक मोबाइल फोन इस कंपनी में बुक होने के दावे किए गए थे, लेकिन बाद में यह फोन लोगों को नहीं मिले। फोन की बुकिंग करने वाले लोग आज भी परेशान हैं।
विदेश से की है पढ़ाई-
ठगी के यह नए-नए आइडिया लाने वाला मोहित उच्च शिक्षित है, उसने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से पढ़ाई की है। जानकारी के अनुसार, मोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल शामली से की। उसने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी से प्राप्त की और एमबीए की डिग्री वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी न्यू साउथ वेल्स से हासिल की है। मोहित के पिता की शामली में किराना की दुकान है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]