अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना और वक़्फ़ को ख़त्म करना,वजूद मिटाने का बिल है ये.. संसद में बोलीं इकरा हसन_Video


”निसार तेरी गलियों पर ए वतन जहां, कोई ना सर उठाकर चल सके” इन लाइनों के साथ लोकसभा में सांसद इकरा हसन ने वक़्फ़ बिल के विरोध में ऐसी दलीलों के साथ आईना दिखाया कि भरी संसद में सन्नाटा फैल गया।
केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को कल लोकसभा में पेश कर दिया गया. बिल पर सत्तापक्ष के साथ-साथ कई विपक्षी नेताओं ने अपनी बात रखी. समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया. सपा सांसद इकरा हसन ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि आपने दान देने के लिए प्रैक्टिसिंग मुस्लिम का क्लॉज डाल दिया लेकिन बोर्ड में होने के लिए प्रैक्टिसिंग मुस्लिम होना जरूरी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट में सेक्युलरिज्म का रस क्यों नहीं घोल दिया. खुद एक मुस्लिम महिला हूं और इस सदन में सिर्फ दो महिलाएं हैं. ये बिल मुसलमान की भलाई का नहीं, मुसलमान को मिटाने का है. ईद के जायके को कड़वा करना, यही असली सौगात-ए-मोदी था. केरल के मलप्पुरम से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर ने भी इस बिल का विरोध किया।
वक्फ बोर्ड के साथ सौतेला व्यवहार क्यों, इकरा ने पूछा
उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद इकरा हसन ने वक्फ विधेयक, 2025 का विरोध करते हुए कहा कि अन्य धार्मिक ट्रस्टों पर वे सीमाएं लागू नहीं होतीं जो वक्फ बोर्ड पर प्रस्तावित हैं।
वक्फ बोर्ड के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों के पक्ष में विधेयक नहीं है. यह वही सरकार है जिसने राम जन्मभूमि के लिए जिलाधिकारी के लिए हिंदू होने का आदेश दिया था. अब वे धर्मनिरपेक्षता का दावा कैसे कर रहे हैं?
अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है सरकार’
वहीं, बिहार के किशनगंज से कांग्रेस के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने भी बिल पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि जेपीसी इस विषय पर क्लॉज बाई क्लॉज चर्चा करने में फेल रही है. इस जेपीसी की 25 बैठकें हुईं जिनमें तीन हजार से ज्यादा लोगों को बुलाया गया।
एक व्यक्ति पर देखें तो 10 से 15 सेकंड समय आता है. क्लॉज बाई क्लॉज चर्चा नहीं हुआ. उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि यह मुसलमानों की जमीन हड़पने की केंद्र की चाल है. अगर यह कानून पारित हो गया तो भारत की आधी आबादी अदालतों में केस लड़ती नजर आएगी।
कांग्रेस सांसद ने बिल को फिर से ड्राफ्ट करने की मांग की
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल को आप समाप्त कर दीजिए और सही नीयत है तो फिर से बिल ड्राफ्ट करिए और नया बिल लेकर आइए. ये सरकार अल्पसंख्यकों को टारगेट कर रही है. ये मुसलमानों के खिलाफ राजनीति करते हैं. हमारा जो हक है, वह नहीं देते. ये मुसलमान कौम को उसका हक छीनकर डराना चाहते हैं. मेरी दरख्वास्त है कि हिंदुस्तान के लोगों को आप आपस में लड़ाना छोड़ दें. ये बिल संविधान पर हमला है. इसको रोकना हमारा फर्ज है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com