उत्तराखंड : विधायक के दफ्तर पर फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई,SSI और SI पर गिरी गाज !


हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना ने हलचल मचा दी है। इस मामले में SSI धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि SI राजीव उनियाल को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर समय से न पहुंचने और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना न देने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है।
SSP परमेंद्र डोभाल पहले से ही इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए थे। अब IPS जितेंद्र मेहरा को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह घटना हरिद्वार की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में गहमागहमी का कारण बन गई है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें घटना 26 फरवरी की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु की गई है। घटना का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुडकी स्थित दफ्तर पर गोलियों चलने की वारदात हुई।। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com