हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन_अब बनभूलपुरा की बदहाल सड़कें..Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया है। शहर के बनभूलपुरा इलाके के लाइन नंबर आठ में नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बेतरतीब अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सोमवार को नगर आयुक्त रिचा सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान घरों के बाहर निकले छज्जों और दुकानों के आगे फुटपाथ और सड़कों तक बने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों से तोड़ कर ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों की काफी भीड़ भारी तादाद में जमा हो गई। जिसको पुलिस ने हटा दिया।

यहां आपको बताते चलें अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले ही लोगों को वार्निंग दी गई थी। इसके बाद आज यह कार्रवाई अमल में लाई गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान हल्द्वानी शहर के मेयर गजराज सिंह बिष्ट मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण को लेकर मेयर ने क्लियर कर दिया है की शहर में कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा इस इलाके से कई बार शिकायतें आ रही थी कि यहां स्कूली बसों के निकलने में बहुत दिक्कत आती है स्कूली बच्चों के अलावा आमजन को भी बहुत परेशानी होती है। 60 फिट की सड़क को घेर कर 20 फिट कर दिया गया जिसके चलते दिन भर जाम की हालात बने रहते हैं।

हल्द्वानी शहर और बनभूलपुरा में मेयर ने अवैध अतिक्रमण पर अपना रुख़ स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई बार अलाउंस किया गया यहां तक कि अनुरोध भी किया गया कि अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लें। उसके बावजूद लोगों ने फुटपाथों पर और सड़कों पर कब्जा हटाना जरूरी नहीं समझा इसलिए सख़्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

मेयर ने कहा हल्द्वानी आप सभी का शहर है इसको सुंदर और खूबसूरत बनाए रखने में आप सभी अपना सहयोग दें।

बदहाल सड़कों की बदलेगी तस्वीर

अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तो काफी बड़ी तादाद ऐसे लोगों की भी थी जिन्होंने अतिक्रमण अभियान को ज़रूरी बताया। क्षेत्र के लोगों ने बताया दुकानदारों ने नालियों पर अवैध कब्जे कर फुटपाथ तक घेर रखे थे जिसके चलते सफाई व्यवस्था बिल्कुल नहीं हो पाती थी। यहां पूरे इलाके में कबाड़ियों की दुकान इतनी ज्यादा खुल गई और सड़कों तक फैले कबाड़ी बाजार और बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से लोगों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

अब सुधरेंगे बदहाल सड़कों के हालात

वहीं लोगों का यह भी कहना है। पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अच्छा काम किया है।”अतिक्रमण हटने से सड़कें खुली और चौड़ी हो गईं,लेकिन गड्ढों से भरी हुई हैं”.

बनभूलपुरा इलाके की ही नहीं गौजाजाली, इंद्रानगर, उजाला नगर जैसे कई इलाकों में सड़के बदहाल है। यहां नई सड़के बनना तो दूर की बात है। सड़को की मरम्मत को भी जमाना बीत गया है। जो थोड़ी बहुत ठीक ठाक हाल में थीं। उनको भी सीवरेज प्रोजेक्ट के चलते खोदने के बाद उधाड़ कर छोड़ दिया गया अब हालात और भी बदतर हैं। चलना दूभर और चोटिल होने का डर बना रहता है।

लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को समर्थन दिया और उम्मीद जताई है कि अब बनभूलपुरा की सभी टूटी सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। लोगों ने कहा हल्द्वानी के इस इलाके की गड्ढों से भरी बदहाल सड़कें जिन पर चलना मुश्किल है । जिसकी वजह से आये दिन हादसे भी होते हैं। नगर निगम को टूटी और गंदगी से पटी नालियों और बदहाल सड़कों पर भी ध्यान देना चाहिए।

टूटी और बदहाल सड़कें शहर की खूबसूरती पर एक बदनुमा दाग की तरह हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page