IPL के दौरान होता था,सट्टे का धंधा.. फैला हुआ था कारोबार..पहुची पुलिस तो खाई हवालात की हवा..डेढ़ लाख रूपये दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधमसिंह नगर 29.10.220 GKM NEWS काशिपुर पुलिस द्वारा Mumbai indian ओर Royal challenger banglour के ipl मेच में online सट्टा लगवाते चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है,पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख की नकदी समेत कई सट्टे के दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

काशीपुर पुलिस ने एएसपी कार्यालय में आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते रोज मुखबिर की सूचना पर शुगर मिल गेट के सामने टांडा उज्जैन में ertiga कार up22AK7430 में बैठकर Mumbai indian ओर Royal challenger banglour के मेच में online सट्टा लगवाते जनपद रामपुर रहने वाले चार आरोपियों जिसमें सट्टा लगवाने वाले सरग़ना (बूक्की) आले हसन उर्फ़ सेठ जी व कमीशन एजेंट अरमान, अर्शी हुसैन, व जावेद को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है!

यह लोग फ़ोन में online , diamond नाम की website पर SETH135 id इस्तेमाल कर आईपीएल में online सट्टा लगाने का से काम पिछले कई सालो से कर रहे थे।प्रेस के सामने यह बड़ा खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि id में online मेच की update, रेट, बेट history व हिसाब – किताब की जानकारी पायी गयी जबकि अरमान, अर्शी हुसैन, व जावेद कमीशन बेश पर ipl मेच में सट्टा लगाने वाले लड़कों से फ़ोन द्वारा सम्पर्क कर हार -जीत की बेट आले हसन उर्फ़ सेठ जी से लगवाते थे ओर लेन देन का हिसाब सेठ जी से करते थे!

मेच ख़त्म होने के बाद अगले दिन काशिपुर आकर रुपयों का लेन देन किया जाता था व अगले मेच के लिए बेट लगवायी जाती थी! पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा क़बूल किया गया की ipl मेच में सट्टा लगाने के लिए उन्हें online id बाजपुर निवासी गुरू जीं और काशीपुर निवासी हरमिंदर सिंह नीटू द्वारा उपलब्द करायी गयी थी जिनकी तलाश में पुलिस को लगाया गया है शीघ्र इन समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट – राजेश भट्ट/ एएसपी काशीपुर


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page