कासगंज : पेड़ पर झूलता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव
कासगंज। उत्तर प्रदेश 10.MARCH 2021 SHABAB SHEHZAD KHAN कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे मंगलवार को एक युवक-युवती का शव फांसी पर लटका मिला। मृतकों की पहचान गांव में रहने वाले प्रेमी युगल के रुप में हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित भरसोली गांव में रहने वाले शैलेंद्र कुमार सिंह का पुत्र निशांत एवं नेपाल सिंह की बेटी रंजना का शव मंगलवार को काली नदी के किनारे पाकड़ के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी पहुंचे जिलाधिकारी सीपी सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
दो साल से चल रहा था प्रेमप्रसंग
गांव भरसोली मुस्तफाबाद के लोगों के बीच दबी जुबान से चर्चा हो रही है कि निशांत और रंजना के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही जाति के होने के बावजूद परिवार के लोग शादी के खिलाफ थे।
निशांत की हो चुकी शादी
पिता शैलेंद ने निशांत की हरकतों से आजिज होकर उसकी शादी लॉकडाउन में ही पटियाली क्षेत्र के गांव थाना दरियावगंज निवासी अंजली से की थीं। आपसी में मतभेद की वजह से अंजली शादी के बाद निशांत के साथ सिर्फ 15 दिन ही रही थीं। मायके जाने के बाद वह ससुराल वापस नहीं लौटी।
अप्रैल में होनी थी रंजना की शादी
भाई रोहित ने बताया कि रंजना का विवाह अप्रैल माह में ही बुलंदशहर के दादरी ब्लॉक स्थित गांव विसाडा में तय हो गया था। गोद भराई की रस्म भी भी हो चुकी थी। इसके बावजूद रंजना निशांत से बातचीत करती थी।
एसपी बोले
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि जांच में अभी तक जांच बाते सामने आयी है उससे मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। परिजनों की ओर से जो प्रार्थना पत्र दिया जायेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]