जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने नियुक्ति पर लगाई मुहर

ख़बर शेयर करें

जस्टिस उदय उमेश ललित देश के अगले चीफ जस्टिस (New CJI) होंगे. जस्टिस यूयू ललित की नियुक्ति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुहर लगा दी है. जस्टिस यूयू ललित देश के 49 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को देश के नए मुख्य न्यायाधीश पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि जस्टिस ललित वर्तमान सीजेआई एनवी रमण की जगह लेंगे. जस्टिस एनवी रमण 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

कानून मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध-दो के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश उदय उमेश ललित को भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करती हैं. उनकी नियुक्ति 27 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी.’ न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल तीन माह से कम का होगा. वह आठ नवंबर को 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे.

उधर, निवर्तमान सीजेआई एनवी रमण ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page