जस्टिस रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश सुश्री न्यायमूर्ति रितु बाहरी की उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त की गईं हैं।

पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय की जज रितु बाहरी उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त की गई हैं।राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।
केंद्र सरकार में उप सचिव नागेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को इस आशय केआदेश जारी किए।
NOTIFICATION
In exercise of the power conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President is pleased to appoint Kumari Justice Ritu Bahri, Judge of the Punjab and Haryana High Court, to be Chief Justice of the Uttarakhand High Court, with effect from the date she assumes charge of her office.

जस्टिस रितु बाहरी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्होंने 14 अक्तूबर 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का चार्ज लिया था। 1962 में पंजाब के जालंधर में जन्मी रितु बाहरी ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में की और 1985 में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की।

1986 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की और इसके बाद हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में सेवाएं दीं। 16 अगस्त, 2010 को उन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। वर्तमान में वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की दूसरी वरिष्ठतम जज हैं। जस्टिस रितु बाहरी के पिता जस्टिस अमृत लाल बाहरी भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page