जोशीमठ : ग्राउंड ज़ीरो पर प्रभावितों के बीच CM धामी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – चमोली : सरकार जोशीमठ के लिए विशेष राहत पैकेज के लिए नीति बना सकती है। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावितों को बाजार रेट पर मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं। सीएम के मुताबिक, जोशीमठ आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी, जो देश के लिए नजीर बन सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जोशीमठ में कोई भी घर नहीं टूटेगा। सिर्फ दो होटलों के ध्वस्तीकरण करने का जनहित में निर्णय लिया गया। उन्होंने प्रभावितों को फौरी तौर पर सहायता के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये सहायता बांटने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा तीन हजार प्रभावित परिवारों को 45 करोड़ की यह सहायता दी जा रही है, इसमें एक लाख रुपये अग्रिम धनराशि, जबकि 50 हजार रुपये सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं के लिए दी जा रही है। राज्य आपदा प्राधिकरण से इसे जारी भी कर दिया है। प्रभावित क्षेत्र में कुल खर्चे का पूरा आकलन करने के बाद सहायता राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में जिन मकानों में दरारें आई हैं, उन मकानों को ध्वस्त करने की अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रभावित क्षेत्र में दरार वाले मकानों को ध्वस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में दरार वाले मकानों को तब तक ध्वस्त न कराया जाए, जब तक अपरिहार्य न हो। उन्होंने कहा कि वे भी जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से नियमित रिपोर्ट ले रहे हैं। भू धंसाव से प्रभावित परिवारों के जान माल को लेकर सरकार गंभीर है। जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों व हित धारकों से सुझाव लेकर बाजार दर पर उनका मुआवजा देना सुनिश्चित किया जाएगा।

भू-धंसाव के संकट से घिरे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं। बुधवार को जोशीमठ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने राहत मरहम का एलान किया। आपदा राहत मानकों से बाहर जाकर उन्होंने बाजार दर से नुकसान की भरपाई करने की घोषणा कर प्रभावितों की कुछ हद तक चिंता दूर करने की कोशिश की है।

सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। सुबह से कई कार्यक्रम लगे थे। लेकिन उन्हें लगा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ रहना चाहिए। भू-धंसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। सभी भवनों को तोड़ना सरकार का लक्ष्य नहीं है। सरकार ने प्रभावितों के पुनर्वास व मुआवजे के लिए कमेटी बना दी है। 

मुख्यमंत्री ने दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर उतर कर प्रभावितों के बीच जाकर यह संदेश का प्रयास किया कि कठिन समय में सरकार साथ खड़ी है। बता दें कि मुआवजे को लेकर प्रभावित परिवार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से असुरक्षित भवनों को गिराने की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं। प्रभावितों के गुस्से को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी खुद ने ही मोर्चा संभाला है।

सीएम आज पुनर्वास पैकेज समिति की लेंगे बैठक
सीएम पुष्कर सिंह धामी 12 जनवरी को आईटीबीपी सभागार जोशीमठ में पुनर्वास पैकेज निर्धारित करने के लिए गठित समिति की बैठक लेंगे। इसके अलावा सेना और आईटीबीपी के अफसरों संग बैठक करेंगे। 

सीएम एनडीआरएफ के अफसरों संग बैठक में भू-धंसाव की जांच में लगे कई केंद्रीय संस्थानों के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य जरूरी सेवाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने. कल देर रात तक जोशीमठ में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रुके लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ में
मुख्यमंत्री आईटीबीपी सभागार, जोशीमठ में करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठक
पुर्नवास पैकेज की दर निर्धारित करने के लिए गठित समिति के साथ करेंगे बैठक
सेना के अधिकारियों और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
भू-धंसाव की जांच में लगे विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों के साथ करेंगे बैठक
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ भी स्थिति की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी करेंगे बैठक

भूधंसाव प्रभावित नगर जोशीमठ में मौसम का मिजाज बदला, देर शाम से यहां हल्की बारिश और ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। हिम क्रीडा स्थली औली में देर रात बर्फबारी हुई है जिसके चलते निचले इलाकों में जबरदस्त शीतलहर और ठिठुरन बढ़ गई है। बावजूद इसके जोशीमठ नगर के सभी राहत शिविरों में प्रभावितों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिल रही है। हालांकि सीएम धामी आज भी आपदा प्रभावितों के बीच जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने देश के मीडिया,विपक्ष सहित सभी लोगों से अपील की है कि पूरे उत्तराखंड को पैनिक न बनाएं। जिससे पूरे प्रदेश में डर और भय का माहौल बन रहा है,अगले माह विंटर स्पोर्ट्स सेंटर औली में नेशनल विंटर गेम्स ओर FIS इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता होनी है और चारधाम यात्रा को भी देखना है इसलिए जोशीमठ के भू धंसाव को आपदाग्रस्त उत्तराखंड बना कर प्रचारित न करें पैनिक न बनाए प्रदेश को। सीएम धामी ने बताया कि जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में विगत दिनों से हो रहे भू- धसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों के अध्यासन / विस्थापन हेतु शासन से 45 करोड़ की धनराशि विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट दिये जाने हेतु अवमुक्त की गई है।और राहत पुनर्वास हेतु गढ़वाल आयुक्त से लेकर स्थानीय वार्डों के पालिका सभासद तक को साथ लेकर सहभागिता के आधार पर एक कमेटी बना दी गई है जो आपदा प्रभावितों के हितों के सापेक्ष पुनर्वास पैकेज बनाने में सहयोग करेंगे, जिसके बाद ये राहत पैकेज बनाया जा रहा है। फिलहाल राहत शिविरों में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त हो इसके लिए मैं खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हूं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page