उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बद्रीनाथ हाइवे देवप्रयाग में खाई में गिरी कार, पांच की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ में आज सुबह 6.30 बजे एक कार इगनिश संख्या up 15DL 1061करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई है।

सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं। हादसों में हर दिन किसी ना किसी की जान चली जाती है। ऐसा ही बड़ा हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह हुआ। इस हादसे में आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास यह हादसा हुआ है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेक्क्यू शुरू कर दिया। एक शव को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया है। चार शव अभी खाई में हैं।

रविवार की सुबह जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर एक आल्टो कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। कार में सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष मेरठ से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे। यह सभी लोग चमोली के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।

मृतकों का नाम पता निम्नवत है-

-पिकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।

2-प्रतापसिह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।

3-भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग tahsil tharali जनपद चमोली

-विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह पता उपरोक्त

5-मन्जु पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष पता उपरोक्त

थानापुलिस देवप्रयाग, एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन देवप्रयाग के द्वारा रेस्क्यु कर शवों को खाई से निकाला जा रहा है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *