हल्द्वानी – नोडल अधिकारी परीक्षा शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा सहायक लेखाकार 2022 की वस्तुनिष्ठ परीक्षा प्रातः 11 से 01 बजे तक दिनांक 07 मई (रविवार) को जनपद के हल्द्वानी शहर के कुल 07 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक समस्त परीक्षा केन्द्रों में चारों तरफ 200 गज की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 (सीआरपीसी) लागू की जाती है।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा हेतु जनपद से 3378 अभ्यर्थी पंजीकृत है । जनपद के कुल 07 परीक्षा केंद्र में प्रातः 11 से 01 बजे तक सहायक लेखा कार की परीक्षा आयोजित की जायगी। कुल 07 परीक्षा केंद्र में बीर शीबा सीनियर सेकंडरी स्कूल, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौजाजाली, हरगोविंद सुयाल सरस्वती इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा, श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल भोटिया पड़ाव, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज व सेक्रेड हार्ट स्कूल मल्ली बमोरी शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]