यू ट्यूबर बॉबी कटारिया के ख़िलाफ़ NBW जारी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें हरियाणा रवाना..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कर कुर्सी पर बैठकर शराब पीना यूट्यूबर बॉबी कटारिया को भारी पड़ने वाला है. उनके खिलाफ एक अदालत ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है. इसके बाद से अब देहरादून पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें हरियाणा रवाना हो गई हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पिछले सप्ताह बॉबी कटारिया का देहरादून की एक सड़क पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था.इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. पुलिस जांच में पता चला कि यह वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है. इसके बाद कैंट कोतवाली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.

जहां की यह घटना है, वहां कटारिया के साथ उनका देहरादून निवासी दोस्त भी मौजूद था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कटारिया को नोटिस भेजा था. इस पर उनके वकील ने कहा था कि वो पूछताछ के लिए आएंगे, लेकिन आए नहीं.इसके बाद पुलिस ने उनको दोबारा नोटिस जारी किया. इस पर भी वो नहीं आए. उनको तीसरी बार भी नोटिस भेजा गया, लेकिन बॉबी कटारिया पेश नहीं हुए. इसके बाद अब पुलिस ने अदालत से कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल किया है.

बॉबी कटारियां और विवाद

पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून में था.वह वह अपने मित्र गौरव खंडेलवाल के साथ वह 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर घूमने गया था.वायरल वीडियो भी किमाड़ी मार्ग का ही है. 

इससे पहले बॉबी कटारिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो दुबई से दिल्ली की स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए नजर आया था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल था. सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस मामले में स्पाइसजेट ने कहा था कि वायरल वीडियो जनवरी 2022 का है. स्पाइस जेट ने कटारियां के खिलाफ गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page