पर्वतीय इलाकों में धधक रहे जंगल,यहां बॉयज हॉस्टल तक पहुंची वनाग्नि,सामने आया ये वीडियो

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : पर्वतीय जिलों में जंगल धधक रहे हैं और वन विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश के पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर के जंगलों में फैली आग ‘बॉयज हॉस्टल’ तक पहुंच गई है. इस दौरान दमकल विभाग के लोग आग को हॉस्टल तक पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. यह आग तेजी से फैलती जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जंगल की आग की 117 घटनाएं दर्ज की गई, जिनमें 199 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. फायर सीजन में एक दिन में सर्वाधिक घटनाएं हैं. प्रदेश में अब तक जंगल की आग की 721 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुल 1020 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में अधिकारियों को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जनसहयोग के साथ ही लोगों को जागरूक करने को भी कहा.

बता दें कि गर्मी के सीजन शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला आम हो जाता है जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की अटकलें तेज हो जाती है. पर जंगल में अधिकांश शरारती तत्व आग लगा देते हैं जिसमें लाखों की तादाद में जमीन में रहने वाले जीव जंतुओं की मौत हो जाती है. इससे पर्यावरण का भी काफी नुकसान होता है वही पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचता है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page