अजीब-सी धुंध के आगोश में हल्द्वानी, मौसम ले रहा करवट..प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश..

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड.. पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के जंगलो में आग लगी हुई है. जिसे बुझाने को लेकर प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन अब कुदरत शायद इस आग को बुझा दे..  मौसम विभाग में मुताबिक प्रदेश में बारिश का असार हैं. मौसम विभाग ने अपना  पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से 7 अप्रैल तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों बारिश का अनुमान है.

इसके  साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग के देहरादून केंद्र ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.साथ ही संबधित विभागों को सतर्क रहने को बोला है.मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों उत्तराकाशी, चमोली, बागेश्वर,पिथौरागढ़, देहरादून और रुद्रप्रयाग में कही हलकी बारिश हो सकती है, इसके साथ ही ओले और आकाशीय बिजली भी गिरने का अनुमान हैं..

https://youtu.be/4RLPjAiKU7g

 

उधर हल्द्वानी में भी धुंध सा मौसम हो रहा है. बार बार हल्द्वानी का बदलाव हो रहा है. कभी धुंध तो कभी धूप हो रही है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जिलों में हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल को उत्तराखंड, चमोली और पिथौरागढ़ भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे भूस्खलन भी हो सकती है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page