नैनीताल में इस सभासद की तीमारदारी से मिलती है_मरीज़ों को शिफा..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल की एक ऐसी सभासद हैं जो अपने संसाधनों से शीतकाल में अस्पताल में एडमिट मरीजों को स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक चाय पिलाती हैं। 50 वर्षीय गज़ाला कमाल की चाय पीकर अस्पताल के मरीज भी साइकोलॉजिकली स्वस्थ हो जाते हैं।


नैनीताल में वार्ड नंबर 7 की नगर पालिका सभासद गज़ाला कमाल यूं तो आए दिन क्षेत्र की जन्ता के लिए कोई न कोई काम करते रहती हैं, लेकिन इनदिनों वो बी.डी.पाण्डे अस्पताल के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक चाय बनाने में मशगूल हैं।

नैनीताल में धूप ढलते ही शाम को तापमान अचानक बहुत नीचे गिर जाता है। ऐसे में आम लोगों के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठंड से असुविधा के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं। इन परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी सभासद गज़ाला कमाल ने खुद आयुर्वेदिक चाय बनाकर इन असहाय लोगों को पिलाने की ठानी। गज़ाला हररोज गुड़, लैमनग्रास, अद्रक, लॉन्ग, दालचीनी, मुलेठी, तुलसी, अजवाइन, काली मिर्च आदि को एक से दो घंटे तक पानी में पकाकर आयुर्वेदिक चाय तैयार करती है।

वो शाम के वक्त इसे लेकर अस्पताल पहुंचती है और वहां भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों समेत डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मचारियों को प्यार से मुफ्त में पिलाती है। लगभग 17 बार रक्तदान कर चुकी गज़ाला की सखी प्रेमा करायत भी इस मुहिम में उनके साथ जुड़ी हैं। शीतकाल शुरू होने के साथ ही गज़ाला को चाय बनाकर बांटते हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page