हल्द्वानी में ये इलाके माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन में तब्दील.. अभी 13 मोहल्लों पर पाबंदियां जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण का तेजी से ग्राफ बढ़ रहा है इससे जनपद भी अछूता नहीं है , ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनपद नैनीताल में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है हल्द्वानी शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए , इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख़्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गयी है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया शहर में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए सैंपलिंग कराई जा रही है। शुक्रवार को सैंपलिंग के दौरान लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शहर के पांच क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें नवभारत टैंट हाउस के पास राजपुरा, पंचशील कालोनी फेज-2 पीलीकोठी हल्द्वानी, गंगा इंक्लेव निकट महिला डिग्री कालेज, एकता विहार आरके टैंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा व कपिल विहार निकट पनचक्की चौराहा दमुवाढूंगा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। अगले आदेशों तक क्षेत्र में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। क्षेत्र में सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है। शहर में अब तक 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से दो कंटेनमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 13 कंटेमेंट क्षेत्र अस्तित्व में हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page