हल्द्वानी में इन तारीखों को होगी वन आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जों छात्र उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए बड़ी खबर है. खबर के मुताबिक तीन और चार अगस्त को हल्द्वानी में वन आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने सभी अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि वन आरक्षी पद के महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तीन अगस्त को सुबह छह बजे हल्द्वानी के गौलापार स्थित खेल स्टेडियम में पहुंचना है। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों को चार अगस्त को पहुंचना है।

गर्भवती महिलाओं को दौड़ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा का अवसर अलग से दिया जाएगा। इसके लिए वह अपना आवेदन पत्र व प्रमाण पत्र आयोग को ई-मेल करें। पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की दूरी तरह करनी होगी।जबकि महिला अभ्यर्थियों को इतने ही समय में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। बडोनी ने बताया कि देहरादून में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 816 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिनमें 778 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी की। जबकि 413 महिला अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुईं, सभी ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page