कॉर्बेट में सी.एम.धामी ने रोपे 1000 फलदार पौधे,वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में आना होगा कम


उत्तराखंड में रामनगर स्थित कॉर्बेट नैशनल पार्क में जंगली जानवरों के भोजन की चिंता करते हुए सी.एम.पुष्कर सिंह धामी ने एक हजार फलदार पौधे लगाने की पहल की है। प्लान के अनुसार, हरेला पर्व हर फॉरेस्ट डिविजन में लगाए जाएंगे फलदार पौधे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में विचरण कर रहे जीव जंतुओं के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की है। इस मुहिम की शुरुआत में सी.एम. ने एक हजार अलग अलग फलदार प्रजातियों के पौधे लगाए। इस मुहिम में पहला पौधा सी.एम.के साथ प्रख्यात यू ट्यूबर सौरभ जोशी ने अपनी मां के नाम से लगाया।
सी.एम.ने कहा कि उत्तराखंड के हर फॉरेस्ट डिविजन में हरेले के दिन ये पौधे लगाए जाएंगे। वन्यजीवों के भोजन की व्यवस्था करने वाले देश में पहले सीएम के रूप में उभरे धामी ने राज्य के 70 प्रतिशत जंगल मे वास करने वाले वन्यजीवों के लिए रास्ता खोल दिया है। इससे एक लाभ ये होगा कि अब शाकाहारी वन्यजीव रिहायशी क्षेत्रों का रुख कम करेंगे।
कॉर्बेट के निदेशक डॉ.साकेत बडोला ने झिरना फॉरेस्ट रेंज में फलदार प्रजाति के पौधे रोपकर इस अभियान को उत्तराखंड में शुरू किया।सी.एम.ने इस दौरान कॉर्बेट के फ़ाँटों रेंज इको टूरिज्म केंद्र का भी निरीक्षण किया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com