बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन चाचा, दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने दुनिया को कहा अलविदा ..

ख़बर शेयर करें

हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मिथिलेश ने लखनऊ में अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर ने 3 अगस्त की शाम दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जानकारी के लिए बता दें एक्टर दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस बात की जानकारी उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर दी है।

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 3 अगस्त को अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक को पिछले काफी दिनों से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो अपने परिवार पास बेहतर देखभाल के लिए लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक अभिनेता का निधन मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुआ है।  

मिथिलेश चतुर्वेदी लंबे समय से टीवी और बॉलीवुड से जुड़े हुए थे। उन्होंने ‘कोई मिल गया’, सनी देओल के साथ ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘सत्या’, ‘बंटी और बबली जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही फिल्म सलमान की फिल्म रेडी में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया। इस फिल्म में वो सलमान खान के बड़े चाचा बने थे।

उन्होंने साल 1997 में फिल्म भाई-भाई से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अलग-अलग रोल के साथ उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी पहचान बनाई। हाल ही में वो वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आए थे। फिलहाल वो फिल्म Banchhada नाम की फिल्म में काम कर रहे थे। करिश्मा कपूर की फिल्म फिजा के एक सीन में उन्होंने मिथिलेश चतुर्वेदी पर पानी फेंक दिया था। इस सीन के कारण ही उन्हें फिल्म कोई मिल गया मिली थी।खबर है कि उन्होंने कुछ और वेब सीरीज भी साइन की थी, पर नामों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page