IMD की चेतावनी: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे आंधी,बारिश_बिजली गिरने की संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पहले ही 12 अप्रैल तक राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

वहीं आज शुक्रवार को तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रदेश के कई जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं तथा गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

IMD के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बादल और मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए सलाह

पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोग मौसम अपडेट पर नजर रखें।

नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग अचानक आने वाली बाढ़ से सतर्क रहें।

ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, क्योंकि तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा है।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को ढककर रखें तथा मौसम खराब होने पर खुले मैदान में न जाएं।

मौसम विभाग ने लगातार अपडेट जारी कर रहा है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे आपातकालीन नंबर (112/1078) और मौसम अपडेट पर नजर रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page