काम नहीं तो कार्रवाई तय, हल्द्वानी में आयुक्त का ऑन-स्पॉट निरीक्षण..

हल्द्वानी में खोदी गई सड़कों पर आयुक्त दीपक रावत सख्त
कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी में सीवर और पेयजल कार्यों के तहत खोदी गई सड़कों को समय पर दुरुस्त न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (UUSDA) और एडीबी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में सड़कें बहाल नहीं की गईं तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
आयुक्त ने मौके पर एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जिन मार्गों पर खुदाई का कार्य चल रहा है, उन्हें तत्काल प्रभाव से रिस्टोर किया जाए। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सूचना बोर्ड (साइनेज) न होने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और निर्देश दिए कि भविष्य में प्रत्येक कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाया जाए, जिसमें कार्य प्रारंभ की तिथि, पूर्ण होने की संभावित तिथि और संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो।
आयुक्त ने घोर लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुधार न होने पर अब समीक्षा बैठकें दफ्तरों में नहीं, बल्कि सीधे कार्य स्थलों पर की जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान पार्षदों और स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि कई क्षेत्रों में सड़कें बीते छह माह से खोदी पड़ी हैं, जबकि वहां कोई कार्य प्रगति पर नहीं है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को नियमित निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को अनावश्यक परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को अमरावती मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे ठेलों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए, ताकि यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सके।
निरीक्षण के समय कई खुदाई वाले स्थानों पर कोई मजदूर काम करता नहीं मिला, जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हल्द्वानी में सीवरेज, पेयजल और सड़क निर्माण का कार्य UUSDA द्वारा तिरुपति एजेंसी को दिया गया है, जिसने आगे 22 अन्य ठेकेदारों को कार्य सौंपा है, इसके बावजूद काम की रफ्तार बेहद धीमी है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी मनोज कत्याल, ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, पार्षद चंदन मेहता, विनोद दानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, आम जनता से अपील..
काम नहीं तो कार्रवाई तय, हल्द्वानी में आयुक्त का ऑन-स्पॉट निरीक्षण..
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से 10वीं-12वीं के एग्जाम
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर खाई में गिरी स्विफ्ट, पांच लोग सवार थे_रेस्क्यू.. Video
उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय सरकार का संकल्प, माता-पिता की भावना सर्वोपरि : सीएम धामी