उन्नाव में भीषण सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से उड़े बस के परखच्चे,बिखरे शव..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। कानपुर से सटे उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक और बस की टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए हैं वहीं 6 लोगों की मौके पर ही मौत की खबर सामने आई है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त टक्कर हुई उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल यात्रियों को बस से निकाला गया है. बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद रास्ते से जा रहे कुछ वाहन वाले रुक गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बस के अंदर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है कि बस के अंदर बैठे 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं मृतकों की शिकाख्त करके पुलिस उनके परिजनों से संपर्क साधने में लगी हुई है।

बता दें कि डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए. बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कोई घायल तो कोई अपने बाजू वाले को देखकर घबरा रहा था. स्थानीय लोगों ने एक-एक करके जिंदा और मृतक लोगों को बस के अंदर से निकाला. इस दौरान पुलिस ने सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है. फिलहाल घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page