दर्दनाक हादसा : बस की टक्कर से पति की मौत,पत्नी गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, हादसे में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना तब हुई जब दंपति पत्नी को दवा दिलाने जा रहे थे और तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे की विस्तृत जानकारी

हादसा आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा कलां निवासी मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) और उनकी पत्नी रुखसाना के साथ हुआ। वे मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा के ग्राम अलियावाला में दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान ठाकुरद्वारा के ग्राम सरकड़ा के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद आसिफ हुसैन को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी रुखसाना के दोनों कूल्हों, रीढ़ की हड्डी और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।

परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा

मोहम्मद आसिफ हुसैन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। वह अपने पीछे तीन बेटे शाहजाद (25), सादाब (20), सरफराज (18) और तीन बेटियों सानिया (18), मुस्कान (16), अरशिया (11) को छोड़ गए हैं। परिवार में शोक की लहर है।

20 दिन पहले हुई थी बड़े बेटे की शादी

मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बीते 4 फरवरी को अपने बड़े बेटे शाहजाद का निकाह मुरादाबाद में किया था। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को तबाह कर दिया।

पुलिस ने बस को कब्जे में लिया

यूपी पुलिस ने हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page